राजकीय मेला स्थल बाबा केवल धाम इन्द्रवाड़ा में नहीं बन सका अस्पताल
समस्तीपुर/मोरवा :- प्रखंड के राजकीय मेला स्थल बाबा केवल धाम में मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद 6 बेड का अस्पताल नहीं बन सका। वर्ष 2022 में राजकीय रामनवमी मेला बाबा केवल धाम के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री के द्वारा यहां के महत्व और विशाल भीड़ को देखते हुए यहां पर छह बेड के अस्पताल निर्माण की घोषणा की गई थी। मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद राजकीय मेला स्थल बाबा केवल धाम में अस्पताल का निर्माण नहीं हो सका।
मेला समिति सदस्यों के अनुसार मेला क्षेत्र में अस्पताल के लिए जमीन की भी व्यवस्था कर दी गई है। लेकिन फिर भी निर्माण नहीं हुआ है। विधायक रणविजय साहू के द्वारा विधानसभा में मामला उठाया गया है। विधायक द्वारा मामला उठाकर राजकीय मेला स्थल में अविलंब अस्पताल निर्माण कराने की मांग की गई है।