समस्तीपुर/रोसड़ा :- विभूतिपुर थाना क्षेत्र के दैता पोखर के समीप किराना व्यवसायी के साथ हुए लूटपाट मामले में विभूतिपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को धर दबोचा है। साथ ही इन सबों के पास से एक देसी पिस्तौल व दो खोखा भी बरामद किया गया है। वहीं पुलिस ने घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त की गयी बाइक व लूटी गयी मोबाइल, नकद व किराना सामान भी बरामद किया है।
इस संबंध में रोसड़ा एसडीपीओ सोनल कुमारी ने बताया कि धराये आरोपियों में विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर उत्तर वार्ड 02 के जगन्नाथपुर टोला निवासी उमेश राय का पुत्र करण राय, इसी गांव के वार्ड 12 निवासी प्रेम ठाकुर का पुत्र नागमणि कुमार तथा इसी थाना के कल्याणपुर बैतीपार निवासी कांतलाल महतो का पुत्र वृजु कुमार शामिल है।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद मामले के उदभेदन को एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें विभूतिपुर थानाध्यक्ष आनंद कश्यप,एसआई रविकांत कुमार, पीएसआई राहुल कुमार, पीएसआई विनय कुमार कसौधन व पुलिसबल शामिल थे। टीम में आसूचना संकलन व तकनीकी अनुसंधान के आधार पर उक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
इन सबों से जब सख्ती से पूछताछ की गयी तो इनलोगों ने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए कई राज बताए। इन आरोपियों के पास एक देसी पिस्तौल व दो खोखा बरामद किया गया। वहीं इनसबों की निशानदेही पर लूटपाट का 11,830 रुपया नकद, चार मोबाइल, कीमती किराना सामान काजू पैकेट, हॉर्लिक्स पैकेट व जार, सिगरेट पैकेट, गुटखा, लोहे का फायटर व घटना में प्रयुक्त की गयी बाइक बरामद की गयी।
एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ में इनलोगों ने योजना बनाये जाने के बाद घटना कारित करने की बात स्वीकार की। इनलोगों ने अन्य सार्थक सूत्र व साथियों का नाम भी बताया है, जिस पर पुलिस टीम कार्य कर रही है। फिलहाल धराये तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें कि बीते 22 मार्च की रात्रि करीब 09:30 बजे बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर किराना व्यवसायी के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : शहर के एक निजी होटल सभागार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या-1 के…
बिहार चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास एक अणे मार्ग में एनडीए…
बेंगलुरु से कामाख्या जा रही एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुल 11 डिब्बे कटक-नेरगुंडी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : मंडल भंडार डिपो में वरिष्ठ मंडल…