समस्तीपुर: बिहार दिवस के गौरवमयी अवसर पर श्री रामचंद्र सेवा ट्रस्ट एवं रोटरी क्लब ऑफ समस्तीपुर द्वारा रूप नारायण पुर, बेला पंचायत में विशाल मेगा निःशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया।
इस हेल्थ कैंप के माध्यम से स्थानीय हजारों लोगों को विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिला, जिनमें निःशुल्क न्यूरोपैथी जांच, निःशुल्क मास डेंसिटी जांच, निःशुल्क रक्त चाप परीक्षण, निःशुल्क आर्थराइटिस कीट वितरण, निःशुल्क एक्स रे और निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। इसके अलावा, कई प्रकार के रोगों का निःशुल्क उपचार भी किया गया, जिसमें समस्तीपुर के अनुभवी चिकित्सक अपनी सेवाएं दिए। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पौधा रोपण भी किया गया।
इस हेल्थ कैंप में चिकित्सक डॉ. जी. सी. कर्ण, डॉ. सी. बी. सिंह, डॉ. मनोज कुमार सिंह, डॉ. कुमार देवाशीष, डॉ. सुषमा शिखा और डॉ. शशिकांत कुमार जैसे सम्मानित चिकित्सक शामिल हुए। कैंप के संयोजक और रामचंद्र सेवा ट्रस्ट के संस्थापक रोटेरियन डॉ. मनोज कुमार सिंह ने कहा, स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों ही हमारे समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और इस प्रकार के कैंप लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का अहम कदम है और डॉ सिंह ने कहा हमारा उद्देश्य सिर्फ इलाज करना नहीं, बल्कि हर उस व्यक्ति की मदद करना है, जो स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित है। आज अगर हम किसी का दर्द हल्का कर पाते हैं, तो यह हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है। मैं अपने जीवन को इस मिशन के लिए समर्पित कर चुका हूँ, ताकि हर गरीब और जरूरतमंद को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। यह मेरा कर्तव्य हीं नहीं, बल्कि मेरी आत्मा का आह्वान है।
श्री राम जानकी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अधीक्षक डॉ. जी. सी. कर्ण ने कहा, इस प्रकार के निःशुल्क हेल्थ कैंप लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाने में मदद करते हैं और समुदाय के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की दिशा में सशक्त कदम हैं। डॉ. शशिकांत कुमार ने कहा, हमारा उद्देश्य केवल रोगों का इलाज करना नहीं, बल्कि लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ाना है, ताकि वे समय रहते अपनी बीमारी का पता लगा सकें और उचित इलाज करवा सकें।
डॉ. सुषमा शिखा ने कहा, यह कैंप हमारे समाज के हर वर्ग के लिए एक अनमोल तोहफा है। हम यहां हर व्यक्ति की सेहत को प्राथमिकता देते हैं। डॉ. कुमार देवाशीष ने कहा, समस्तीपुर में इस तरह के कैंप के आयोजन से लोगों को न केवल बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं, बल्कि यह एक आदर्श है, जिसे और भी जगहों पर लागू किया जा सकता है। रोटरी क्लब समस्तीपुर के अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. सी. बी. सिंह ने कहा, रोटरी क्लब का उद्देश्य समाज सेवा करना है, और यह हेल्थ कैंप इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। रोटरी क्लब समस्तीपुर के सचिव रोटेरियन रजनीश अग्रवाल ने कहा, समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना और निःशुल्क सेवाएं देना हमारे लिए गर्व की बात है। रोटेरियन अमृता झा ने कहा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में रोटरी क्लब का योगदान हमेशा प्रोत्साहन का कारण बना है और हम आगे भी ऐसे कैंपों का आयोजन करते रहेंगे।
इस मौके पर रोटेरियन विमल केडिया, अरुण कुमार, सुजीत खेमका, अजीत पॉल, स्थानीय पैक्स अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश झा, जिला परिषद सदस्य सत्य प्रकाश कुशवाहा, मुखिया निरंजन साह, सरपंच रामबाबू ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य सुरेश, मुखिया प्रतिनिधि चंदौली शैलेश झा,समाजसेवी दिलीप राज, कौशल सिंह, जयप्रकाश सिंह, दुर्गानंद झा, मुकेश झा, राजीव झा, जय प्रकाश सिंह, रमेश झा, चुन्नू झा, ललन कुमार राय, सुरेश झा समेत सैकड़ों स्थानीय लोग और मरीज मौजूद रहे।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार इन दिनों…
कटिहार के एलडब्ल्यूसी मैदान में आयोजित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ता सम्मेलन में बीजेपी के…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : बिहार दिवस -2025 के अवसर पर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : छात्र संगठन आइसा से जुड़े कार्यकताओं…
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार की सियासत गरमाई हुई है. सभी पार्टियों के द्वारा…
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में ईंट-भट्ठों के संचालन में जीएसटी नियमों की बड़े पैमाने पर…