समस्तीपुर : मिथिला प्रक्षेत्र दरभंगा कि डीआईजी डॉ. स्वप्ना गौतम मेश्राम समस्तीपुर पहुंची जहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया। सबसे पहले डीआईजी को समाहरणालय परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उसके बाद डीआईजी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के विभिन्न कोषांग का निरीक्षण किया। इस दौरान डीआईजी ने घूम-घूमकर कार्यालय का निरीक्षण भी किया। इस दौरान एसपी अशोक मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
कार्यालय निरीक्षण के बाद डीआईजी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में डीएसपी स्तर के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और उंन्हे कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समीक्षा के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एसपी कार्यालय का निरीक्षण किया गया है। कार्यालय के अभिलेखों के रख रखाव की समीक्षा की गई है। इसके अलावे सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों के साथ भी समीक्षा बैठक की गई है।
इस बैठक में विधि व्यवस्था और क्राइम प्रिवेंशन, क्राइम डिडेक्शन इन सभी बिंदुओं पर विस्तर से चर्चा की गई है। लंबित कांडों का त्वरित गति से निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही पुलिस गश्ती और प्रजेंस पर बल दिया। इन दिनों पुलिस पर हो रहे हमले को लेकर कहा कि उस तरह के मामलों की समीक्षा की जा रही है। पुलिस पर हमले के रीजन्स क्या है। उसको प्रिवेंट कैसे किया जाय। इसके साथ साथ पूर्व में जो घटनाएं हुई है उसमें सुनिश्चित करेंगे कि कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- प्रखंड क्षेत्र के सिंघिया…
बिहार में भोजपुर के बाद पटना में एक सनकी आशिक ने खौफनाक वारदात को अंजाम…
बिहार के पूर्णिया में भू माफियाओं के कारनामों की खूब चर्चा हो रही है. बताया…
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सौगात ए मोदी पहल…
BPSC 70वीं PT परीक्षा दोबारा नहीं होगी। पटना हाईकोर्ट से शुक्रवार को कैंडिडेट्स को झटका…
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार का एक बड़ा बयान आया है. बिहार के…