रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र के 28 BLO से पूछा गया स्पष्टीकरण, वेतन भी रोका गया, जानें क्या है कारण…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/रोसड़ा :- कार्य में लापरवाही बरतने वाले रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक बीएलओ से बीडीओ राकेश कुमार ने स्पष्टीकरण पूछा। बीडीओ की ओर से जारी पत्र में उन्होंने कहा है कि शुक्रवार को आगामी विधानसभा निर्वाचन 2025 के निमित निर्वाचक पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में रोसड़ा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभागार में समीक्षात्मक बैठक आहूत थी, जिसकी सूचना सभी बीएलओ को दी गयी थी।
सूचना के बावजूद कुल 28 बीएलओ बैठक से अनुपस्थित रहे। जिसके कारण बीएलओ के द्वारा किये गए कार्यो की समीक्षा नहीं की जा सकी। उन्होंने बताया कि अनुपस्थित बीएलओ भाग संख्या 220, 231, 232, 238, 244 , 245, 246, 249, 253, 254, 258, 265, 281, 286, 298, 305, 311, 313, 315, 319, 320, 321, 322, 330, 336, 341 एवं 342 के बीएलओ से तीन दिनों के अन्दर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है। वहीं अनुपस्थित सभी बीएलओ के एक दिन का वेतन भी स्थगित रखने का आदेश दिया गया है। पत्र में कहा गया है कि तीन दिनों के अन्दर स्पष्टीकरण का समुचित जबाव नहीं मिलने पर वैसे बीएलओ के विरुद्ध कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारी को पत्र लिखा जायेगा।