सड़क हादसे के बाद भड़के हिंसा व जाम के मामले में पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार
समस्तीपुर : शहर के बूढ़ी गंडक बायपास रोड स्थित एक गैस एजेंसी के पास पिछले वर्ष 31 मई को हुए सड़क हादसे के बाद भड़के हिंसा व सड़क जाम के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बहादुरपुर निवासी धनिक चंद्र पासवान के पुत्र गौरी पासवान, दिनेश महतो के पुत्र अमित कुमार और रामशीष पासवान के पुत्र कारिया उर्फ अमर पासवान के रूप में हुई है।
बता दें कि 31 मई 2024 को एक मिल्क टैंकर की चपेट में आने से साइकिल सवार एक किशोर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया और पुलिस पर पथराव कर उनके वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।
इस मामले को लेकर पहले ही प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसके आधार पर पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी। हाल ही में पुलिस की सक्रियता बढ़ाने के निर्देश के तहत इन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और अन्य फरार आरोपियों की भी तलाश जारी है।