समस्तीपुर जिले के 23 हजार 517 लाभर्थियों को मिली प्रथम किस्त की 94 करोड़ रुपये की राशि
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत सिंगल क्लीक के माध्यम से सीधे लाभुकों के बैंक खाते में राशि हस्तांतरित किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम रोशन कुशवाहा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के वित्तीय वर्ष 2024-25 के पांच लाभुकों को स्वीकृति पत्र एवं पांच आवास पूर्ण करने वाले लाभुकों को प्रतिकात्मक चाभी प्रदान किया गया।
इस दौरान डीएम ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले को ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, पटना द्वारा कुल-44477 लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसमें से अबतक दो चरणों में कुल 38286 आवास की स्वीकृति प्रदान की गई है। वर्तमान में इस दूसरे चरण में कुल 26206 आवास की स्वीकृत प्रदान की गई है। जिले के 23517 लाभर्थियों को प्रथम किस्त की राशि 94 करोड़ 6 लाख 80 हजार का भुगतान किया जा रहा है।
जिलें में इस वित्तीय वर्ष में कुल 35114 लाभार्थियों को प्रथम किस्त का भुगतान किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में समस्तीपुर जिले को ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, पटना द्वारा कुल-44477 लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसमें कुल 4509 आवास को पूर्ण कराया जा चुका है। मौके पर डीडीसी संदीप शेखर प्रियदर्शी, डीआरडीए निदेशक आशुतोष आनंद सहित ग्रामीण विकास विभाग के जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।