आज से समस्तीपुर जिले के पांच केंद्रों पर मैट्रिक के उत्तर पुस्तिकाओं की होगी जांच
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- मैट्रिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारी शुक्रवार को पूरी हो गई। जिला मुख्यालय के पांच चिंहित मूल्यांकन केन्द्रों पर एक मार्च से उत्तर पुस्तिकाओं की जांच शुरू होगी जो अगले दस मार्च तक चलेगी। जिला प्रशासन ने मूल्यांकन कार्य को निष्पक्ष और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। जिला प्रशासन के द्वारा जारी आदेश के अनुसार सभी केंद्रों पर सुरक्षा व पारदर्शिता सुनिश्चित करने का व्यापक इंतजाम किया गया है।
इन केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य के लिए लगभग 200 से साढ़े पांच सौ प्रधान व सह परीक्षकों को लगाया गया है। परीक्षकों को मूल्यांकन कार्य के दौरान पूर्ण निष्पक्षता और सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इन पांच केंद्रों पर होगी कॉपियों की जांच: जिला मुख्यालय में प्लस टू तिरहुत एकेडमी काशीपुर, मोडेल इंटर स्कूल बहादुरपुर, प्लस टू श्री सुंदर हाई स्कूल मुक्तापुर, प्लस टू गर्ल्स हाई स्कूल काशीपुर को मैट्रिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। जहां उत्तर पुस्तिकाओं की जांच केंद्र निदेशक की निगरानी में होगी।
एक मार्च से मूल्यांकन का कार्य शुरू होगा जो अगले 10 मार्च तक चलेगा। हर मूल्यांकन केंद्र पर प्रधान परीक्षक के नेतृत्व में सह परीक्षक कापियों को जांचेंगे। अनधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश पर रोक: मूल्यांकन केंद्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अनधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगाई है। केवल मूल्यांकन कार्य में संलग्न शिक्षकों, कर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों को ही केंद्रों में प्रवेश की अनुमति दी गई है। यहां किसी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए निषेधाज्ञा लागू की गई है।
निर्धारित समय पर मूल्यांकन का निर्देश: मूल्यांकन कार्य नौ बजे से पांच बजे तक होगा। पांच बजे तक कार्य पूरा नहीं होने की स्थिति में एक घंटा छह बजे तक की अवधि बढ़ाई जा सकती है। इसके अलावा, मूल्यांकन कार्य को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा करने का भी निर्देश दिया गया है, ताकि परीक्षाफल जल्द जारी किया जा सके। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य कड़ी निगरानी में होगा। केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी।
पिछले वर्ष की तरह इस बार भी मूल्यांकन केंद्रों में उत्तर पुस्तिकाओं के अंकों की प्रविष्टि कंप्यूटर द्वारा की जाएगी। कॉपी जांचने के तुरंत बाद उसी दिन मूल्यांकन का अंक कंप्यूटर में प्रविष्ट किया जाएगा। प्रत्येक केंद्रों पर लगभग 200 से 500 के बीच परीक्षकों की संख्या मूल्यांकन कार्य के लिए अनुमानित है। केंद्रों पर मूल्यांकन अवधि के लिए दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी। मूल्यांकन केंद्र पर किसी भी अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश नहीं होगा। 200 गज की परिधि में धारा 144 लागू कर दिया गया है।
दंडाधिकार के साथ पुलिस बल रहेंगे तैनात
हर मूल्यांकन केंद्र पर एक-एक दंडाधिकारी की तैनाती हुई है। ये मूल्यांकन कार्य पर नजर रखेंगे। साथ ही, पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और पुलिस पदाधिकारियों को भी तैनाती की गई है। डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता के अनुसार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस बार मूल्यांकन प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए कड़े दिशानिर्देश जारी किए हैं। परीक्षकों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए गए हैं कि वे उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन निष्पक्षता, पारदर्शिता और पूर्ण गंभीरता के साथ करें।