समस्तीपुर : समस्तीपुर के प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी अमरीश कुमार बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बीएआई) द्वारा लेवल वन बैडमिंटन कोच बनाये गये हैं। अमरीश बिहार के पहले बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, जिन्हें बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने लेवल वन कोच नियुक्त किया है।
उक्त जानकारी देते हुए समस्तीपुर जिला बैडमिंटन संघ के सचिव तरुण कुमार ने बताया कि बीएआई द्वारा गुवाहाटी के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेन्स में दिनांक 14 से 23 फरवरी 2025 तक लेवल वन बैडमिंटन कोच के लिए एडवांस कोर्स का आयोजन किया गया था। जहाँ समस्तीपुर के अमरीश कुमार ने उक्त कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा किया और वहाँ आयोजित परीक्षा में 70 प्रतिशत अंक प्राप्त कर लेवल वन बैडमिंटन कोच बनने का अपना सपना पूरा किया।
विदित हो कि अमरीश बिहार राज्य के जूनियर एकल एवं सीनियर एकल बैडमिंटन चैंपियन रह चुके हैं और दो-दो बार वे जूनियर इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वर्त्तमान में वे कोलकाता स्थित भारत के महालेखाकार कार्यालय में ऑडिटर के पद पर कार्यरत हैं।
अमरीश कुमार के बिहार के पहले लेवल वन बैडमिंटन कोच बनने पर समस्तीपुर जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष पंकज ज्योति, कोच-सह-कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, एके लाल, संजीत अग्रवाल, मुकुंद कुमार, ललन यादव, डॉ एके आदित्य, डॉ हेमंत ठाकुर, डॉ सुशांत, संयुक्त सचिव नीलेश कुमार, अमित गुंजन, सुजीत वर्मा, रणवीर कुमार, रोहित अग्रवाल, रौशन अग्रवाल, अमित गुप्ता, हिमांशु चांदना सहित जिला के कई खेलप्रेमियों ने बधाई दी है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समस्तीपुर में टीआरई-3 (TRE-3) में बीपीएससी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विभूतिपुर : दादा के श्राद्ध कर्म के लिए…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : बिहार दिवस के अवसर पर जिला…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े गोपालगंज/समस्तीपुर : गोपालगंज जिले में पुलिस ने वाहन…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : शहर के आदर्श नगर स्थित एक…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समस्तीपुर मंडल के विभिन्न रेल खंडों…