समस्तीपुर में बिहार राज्य बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ आज
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिला बैडमिंटन संघ द्वारा स्थानीय पटेल मैदान स्थित इंडोर हॉल एवं रेलवे इन्द्रालय में दिनांक 27 से 30 मार्च तक होने वाले उमेश वर्मा बिहार राज्य अंतर जिला जूनियर एवं सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। उक्त जानकारी देते हुए समस्तीपुर जिला बैडमिंटन संघ के सचिव तरुण कुमार ने बताया कि गुरुवार के सुबह दस बजे चैंपियनशिप का उद्घाटन समस्तीपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा और हसनपुर सुगर मिल्स के कार्यपालक अध्यक्ष रविन्द्र कुमार तिवारी करेंगे।
चैंपियनशिप के सुचारू संचालन के लिये बिहार बैडमिंटन संघ के सेक्रेटरी जनरल केएन जायसवाल खुद समस्तीपुर में कैम्प कर रहे हैं। चैंपियनशिप में राज्य के 20 जिला के लगभग डेढ़ सौ पुरूष एवं महिला खिलाड़ी भाग लेंगे। सभी खिलाड़ियों एवं रेफरियों के आवासन की व्यवस्था शहर के विभिन्न होटलों में की गई है।
सीनियर पुरुष टीम इवेंट में तीन एकल एवं दो युगल मैच होंगे। वहीं जूनियर पुरूष, सीनियर- जूनियर महिला इवेंट में दो एकल एवं एक युगल मैच खेले जाएंगे। चैंपियनशिप को सफल बनाने में जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष पंकज ज्योति, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, ललन यादव, संजीत अग्रवाल, संयुक्त सचिव नीलेश कुमार, अंजनी कुमार आदि जी-जान से लगे हुए हैं।