समस्तीपुर: छापेमारी में नकली ब्रांडेड सामान बरामद, पैकेजिंग मशीन और रैपर भी किये गये जब्त
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र में नकली ब्रांडेड सामान बेचने का मामला सामने आया है। खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने सोमवार को छापेमारी की है। प्रखंड क्षेत्र के बिथान में शशि भूषण प्रसाद के गोदाम से करीब 2 लाख रुपए का नकली सामान बरामद किया गया है। टीम ने फॉर्च्यून तेल के 304 पैकेट, ग्लूकोज-डी के 180 पैकेट और पतंजलि के 210 खाली डब्बे जब्त किए।
इसके अलावा फॉर्च्यून तेल, हार्पिक, डेटॉल साबून और फेविकॉल के स्टिकर भी बरामद हुए। आरोपी अपने मकान में ही दुकान चलाता था, जहां नकली सामान बेचा जाता था। छापेमारी के दौरान पैकेजिंग मशीन और रैपर भी जब्त किए गए।
इस संबंध में बिथान थाना अध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि बाजार में नकली सामान बिकने की शिकायत मिली थी। विभाग की टीम ने ग्राहक बनकर यहां से सामान खरीदा और जांच की। छापेमारी के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। बरामद तेल के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। आरोपी ब्रांडेड कंपनियों के लेबल का गलत इस्तेमाल कर लोगों से ठगी कर रहा था।