साइबर बदमाशों ने खाते से उड़ाये 2 लाख 91 हजार रुपये, समस्तीपुर साइबर थाने में FIR दर्ज
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : साइबर बदमाशों ने धोखाधड़ी कर एक शख्स के खाते से 2 लाख 91 हजार 574 रुपये और 38 पैसे की ठगी कर ली। इसको लेकर पीड़ित विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर के स्व. रामबालक गिरी के पुत्र आलोक कुमार गिरी ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
इस संबंध में पीड़ित ने बताया कि वह अपने बेटे के नामांकन के सिलसिले में राजस्थान के कोटा गए थे। उसी दौरान उनके पास एक अनजान नंबर से फोन आया जिसमें 2025 के लिए क्रेडिट कार्ड की सुविधा शुरू करने का प्रस्ताव रखा गया। इस दौरान उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया और बाद में अपने कार्यस्थल दरभंगा लौट आए।
लेकिन कुछ समय बाद एक निजी बैंक का कर्मचारी उनके पास आया और आधार नंबर के आधार पर बायोमेट्रिक अंगूठे का निशान ले लिया। बिना उनकी पूरी सहमति या खाता खोले ही क्रेडिट कार्ड की सुविधा चालू कर दी गई। इसके बाद उनके फोन पर एक अन्य नंबर से कॉल आया और फिर उनके क्रेडिट कार्ड से तीन बार में कुल 2 लाख 91 हजार 574 रुपये और 38 पैसे निकाल लिए गए। उन्हें जब मैसेज के माध्यम से निकासी और धोखाधड़ी का आभास हुआ तो साइबर थाने मामला दर्ज कराया। इधर साइबर थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।