समस्तीपुर/दलसिंहसराय : दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एनएच-122 के सरदारगंज चौक के पास काम पर जा रहे साइकिल सवार युवक को डंफर ने कुचल दिया। जिससे साइकिल सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के पिपरपाती निवासी स्व. देवकी राय के पुत्र जितेंद्र राय (28 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जाता है मृतक युवक अपने घर से प्लाई मिल में काम करने को लेकर जा रहा था। इसी दौरान डंपर ने साईकिल सवार को कुचल दिया।
इधर घटना को लेकर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। लेकिन घटना के बाद डंपर चालक डंपर छोड़ कर फरार हो गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल ले गई जहां अस्पताल के चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि मृतक को तीन बच्चे है। एक तीन साल का शक्ति कुमार, 5 साल का कृतिमान कुमार और दो साल की शिबू कुमारी है।
इधर घटना के संबंध में थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम ने बताया शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया गया है। डंपर को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। वहीं घटना के बाद मृतक के स्वजनों का और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : शहर के एक निजी होटल सभागार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या-1 के…
बिहार चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास एक अणे मार्ग में एनडीए…
बेंगलुरु से कामाख्या जा रही एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुल 11 डिब्बे कटक-नेरगुंडी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : मंडल भंडार डिपो में वरिष्ठ मंडल…