नगर परिषद दलसिंहसराय द्वारा कृषि योग्य भूमि पर लिए जाने वाले टैक्स को नहीं जमा करने का ग्रामीणों ने लिया निर्णय
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- रामपुर जलालपुर स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी में नगर परिषद दलसिंहसराय द्वारा कृषि योग्य भूमि पर टैक्स लेने के विरोध में आवश्यक बैठक निर्वतमान मुखिया सुमित भूषण चौधरी की अध्यक्षता में की गयी। जिसमें नगर परिषद के सशक्त समिति द्वारा पारित प्रस्ताव संख्या 37 B का 1 ओर 2 दिनांक 20/7/2024 द्वारा निर्धारित की गई। भूमि जिसमें प्रधान सड़क, मुख्य सड़क, अन्य सड़क किनारे अवस्थित कृषि योग्य भूमि से भिन्न-भिन्न दरों से लेने वाली कर पर विचार किया गया। इसके साथ ही कर नही जमा करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गयाा।
बैठक में उपस्थित उपाध्यक्ष प्रतिनिधि कुणाल भूषण चौधरी ने नगर परिषद द्वारा पूर्व में लिए गए प्रस्ताव पर पुनः एक बार विचार कर नगर विकास विभाग से मार्गदर्शन की मांग की बात की गई। साथ ही इस मुद्दा पर विचार करते हुए उच्च न्यायालय के शरण मे जाने की भी बात हुई। बैठक में वालेन्दु शेखर, कृष्ण कुमार कुंदन, आयुष कुमार, मुकेश कुमार, पंकज कुमार, रामशंकर चौधरी, बलराम कुमार, कृष्ण मुरारी चौधरी, विजय कुमार चौधरी, अरबिन्द चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी, गोपेश चौधरी, रामबाबू चौधरी, नवल चौधरी, गुणानंद झा, शुभम चौधरी, सत्यम चौधरी, गुंजन चौधरी, डॉ. अरुण चौधरी, अशोक चौधरी, महेश चौधरी, जुगनू चौधरी, पिंटू चौधरी, रामनिवास चौधरी, जयजयराम, ज्योति सिंह, टुनटुन महतो, वकील दास, सोहन साह, रामकृष्ण महतो, दीपक दास, अमित पासवान व विभिन्न वार्ड के वार्ड पार्षद ओर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए।