समस्तीपुर/दलसिंहसराय : शहर में जाम की समस्या से लोगों को बहुत जल्द निजात मिलने वाली है। 32 नंबर रेलवे गुमती पर रोड ओवरब्रिज निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जायेगा। पुल निर्माण निर्माण निगम कार्य प्रमंडल दरभंगा के प्रोजेक्ट इंजीनियर भानु सिंह ने बताया कि दलसिंहसराय-रोसड़ा पथ के 32 ए गुमती पर सड़क ऊपरी पुल निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। इसको लेकर महावीर चौक से लेकर 32 नंबर गुमटी तक सड़क मार्ग पर यातायात बंद कर दिया जायेगा।
हालांकि 32 नंबर रेलवे गुमती खुली रहेगी। थाना रोड से आने-जाने वाले 32 नंबर रेलवे गुमती का इस्तेमाल होगा। वहीं बड़े और छोटे वाहन को लेकर वैकल्पिक मार्ग बनाये गये हैं। जिसका इस्तेमाल लोग करेंगे। उन्होंने ने बताया कि वैकल्पिक मार्ग संख्या दो जो दलसिंहसराय, रोसड़ा, समस्तीपुर आदि स्थानों पर जाने वाले सभी वाहनों के आवागमन के लिए वरुणा पुल-दलसिंहसराय के एसएच 88 के बाजार समिति-काली चौक नये रोड ओवरब्रिज का उपयोग करें।
वहीं छोटे वाहन वैकल्पिक मार्ग संख्या दो डैनी चौक होते हुए स्टेट बैंक होते हुए 33 नंबर रेलवे गुमती से दलसिंहसराय, रोसड़ा एवं समस्तीपुर जाने के लिए उपयोग कर सकते हैं। अन्य छोटे वाहन के लिए मार्ग संख्या तीन रेलवे स्टेशन एवं निबंधन कार्यालय होते हुए 31 नंबर गुमटी को पार कर दलसिंहसराय- कैदराबाद-मालती पथ से रोसड़ा, मंसूरचक एवं बेगूसराय आदि स्थानों के लिए मार्ग का उपयोग कर सकते हैं।
पुल बनने कि बात से स्थानीय लोगों में उत्साह है तो मालगोदाम रोड स्थित दुकानदारों में निराशा है। सड़क मार्ग बंद होने से 50 से ऊपर दुकानदारों को रोजी-रोटी बंद होने कि चिंता सता रही है। दुकानदारों का कहना है कि बड़े वाहनों पर रोक लगा कर छोटे वाहनों को आने-जाने दिया जाना चाहिए ताकि सभी का रोजी-रोटी चलती रहे। फुटफाथ विक्रेता फल दुकानदार, चाय दुकानदार भी छोटे वाहनों को चलने की मांग प्रशासन से की है। कई थोक दुकानदार अपना वैकल्पिक जगह देख रहे हैं।
नया नक्शा के अनुसार महावीर चौक से लेकर 32 नंबर गुमटी तक सड़क मार्ग किनारे निजी दुकान को क्षति नहीं पहुंचायी जा रही है। जिससे दुकानदारों ने राहत कि सांस ली है परंतु दो पहिया वाहनों की प्रवेश की मांग दुकानदारों ने प्रशासन से की है। गुमटी के दूसरी तरफ गंज रोड से हॉस्पिटल रोड तक पुल बनना है। जिसमें 100 दुकानदार और निजी गृह मालिक इससे प्रभावित होंगे। वहीं ब्रिज बनने की चर्चा सालो से हो रही है परन्तु इन दिनों यातायात व्यवस्था बंद होने की सूचना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/पूसा :- अगले चार दिनों तक आसमान साफ…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- व्यवहार न्यायालय के एडीजे शशिकांत राय…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समस्तीपुर पुलिस की अलग-अलग टीम बैंक…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : शहर के काशीपुर स्थित बैंक ऑफ…
भारतीय सेना पाकिस्तान को सीमा से लेकर हवाई में ताबड़तोड़ जवाब दे रही है। पिछले…