2831 लाभुकों को प्रथम किस्त के रूप में 11 करोड़ 32 लाख 40 हजार रूपये की राशि का भुगतान, आवास पूर्णता मामले में समस्तीपुर राज्य में दूसरे स्थान पर
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : ग्रामीण विकास विभाग, बिहार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जिले के 2 हजार 831 लाभुकों को प्रथम किस्त के रूप में 11 करोड़ 32 लाख 40 हजार रूपये की राशि का भुगतान किया गया। इसके साथ ही मकान निर्माण करा चुके लोगों को मकान की सांकेतिक चाबी भी दी गई। समाहरणालय सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पटना से ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार जुड़े हुए थे।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के वित्तीय वर्ष 2024-25 में मोरवा प्रखंड के ग्यारह लाभुकों क्रमशः काजल कुमारी, ममता देवी, बबिता देवी, कुमारी रूपम, दीपा कुमारी, मीरा कुमारी, गीता देवी, रीना देवी, सुनिता देवी, अंजुम फिरदौस, मो. तरन्नुम बानो को सैद्धांतिक तौर पर स्वीकृति पत्र एवं प्रखंड पूसा के पाँच आवास पूर्ण करने वाले लामुकों क्रमशः संगीता देवी, सुमन देवी, कल्पना देवी, अम्बिका देवी व सुमिया देवी को प्रतिकात्मक चाभी प्रदान की गई।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत के वित्तीय वर्ष 2024-25 में समस्तीपुर जिले को ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, पटना द्वारा कुल 44 हजार 870 लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें अबतक ‘दो चरणों में कुल 40 हजार 113 आवास की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिले में इस वित्तीय वर्ष में कुल 3 हजार 970 लाभार्थियों को प्रथम किस्त के भुगतान हेतु एफटीओ वेरिफाईड किया जा चुका है।
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में समस्तीपुर जिले को ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, पटना द्वारा कुल 44 हजार 870 लक्य प्राप्त हुआ है। जिसमें कुल 5 हजार 240 आवास को पूर्ण कराया जा चुका है। वित्तीय वर्ष 2024-25 अंतर्गत आवास पूर्णता में राज्य में जिला का स्थान दूसरा है। मौके पर उपविकास आयुक्त संदीप शेखर प्रियदर्शी, परियोजना पदाधिकारी- सह- निदेशक हरिमोहन कुमार, राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम, समस्तीपुर के साथ ग्रामीण विकास विभाग के जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।