समस्तीपुर :- शहर के काशीपुर स्थित आईआईटी और मेडिकल की तैयारी कराने वाली संस्थान ने रविवार को जननायक कर्पूरी सभागार में सेमिनार सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। ज्ञात हो कि संस्थान द्वारा एजुकेटर्स स्कॉलरशिप कम एडमिशन टेस्ट (ESAT) का आयोजन प्रत्येक वर्ष करवाया जाता है और इस परीक्षा में सफल प्रतिभागी को संस्थान की तरफ से सम्मानित किया जाता है।
इसी क्रम में इस वर्ष दसवीं कक्षा के आर्यन राज, नवीं के हर्ष राज, आठवीं की सिद्धांत, सातवीं की विराज, छठी के अर्निम वत्स और पांचवीं के तृषा रॉय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिन्हें क्रमशः ब्रांडेड टैब, बायसाइकिल, स्मार्ट वॉच के साथ ट्रॉफी और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। इसके अलावा प्रत्येक कक्षा के टॉप टेन बच्चों को भी सर्टिफिकेट्स, ट्रॉफी, मेडल्स और उपहार के साथ समान्नित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई। फिर एजुकेटर्स के सीईओ डॉक्टर प्रदीप प्रांजल ने अपने स्वागत भाषण में संस्थान के पिछले छः वर्षों के उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डेब्यूआईटी के पूर्व निदेशक और मिथिला विश्वविद्यालय के केमिस्ट्री के विभागाध्यक्ष प्रो. प्रेम मोहन मिश्रा ने बच्चों को संबोधित करते हुए बच्चों को विज्ञान के प्रति बढ़ते रुचि के लिए सराहना की और छोटे छोटे दैनिक जीवन के उदाहरण के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई के प्रति एकाग्र होने की सलाह दी।
वहीं विशिष्ठ अतिथि रोसड़ा अनुमंडल के रजिस्ट्रार डॉ. भास्कर ज्योति ने बच्चों को कुछ रोचक प्रसंगों के माध्यम से स्वाध्याय, पढ़ाई में बच्चों के साथ अभिभावक और शिक्षकों के कर्तव्य और योगदान का जिक्र किया। इस अवसर पर आईआईटी पटना के लायजनिंग ऑफिसर डॉ गुंजन वत्स, बिहार सरकार के एक्जीक्यूटिव ऑफिसर ई . प्रेम राज, बिहार सरकार के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार देवाशीष और डॉ. सुषमा शिखा ने बच्चों को संबोधित करते हुए अपने पढ़ाई के संघर्ष के दिनों की कहानी बताई और आगे अच्छे पढ़ाई के लिए प्रेरित किया।
संस्थान के फाउंडर डायरेक्टर प्रवीण झा ने अपने संबोधन में प्री फाउंडेशन कोर्स के आवश्यकता का जिक्र करते हुए बताया कि जिस तरह बुनियाद जितनी मजबूत होगी, मकान उतना बेहतर बनेगा। ठीक वैसे ही बच्चों की शुरुआती ट्रेनिंग जितनी अच्छी होगी आगे आईआईटी और मेडिकल कॉलेज तक पहुंचने का रास्ता उतना ही आसान हो जाएगा। इस अवसर पर संस्थान के पूर्ववर्ती छात्र राहुल ( आईआईटी, बॉम्बे), जागृति (भागलपुर मेडिकल कॉलेज) और आदर्श (एम्स, देवघर) को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के शिक्षक आदित्य कुमार झा, प्रवीण झा, अभिनव कुमार, शैलेंद्र कुमार, डॉ. प्रदीप प्रांजल, सुनील कुमार, राजेश कुमार, प्रह्लाद कुमार, विशाल चंद्रा, विकास कुमार, कुंजबिहारी, अंकित कुमार, रणधीर कुमार, कोमल आदि उपस्थित रहे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के निदेशक शैलेंद्र कुमार ने किया।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के 'पलायन…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : उत्तर रेलवे के जम्मूतवी स्टेशन के…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समस्तीपुर मंडल में चलने वाली दो…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समस्तीपुर मंडल द्वारा बिना टिकट व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विवेक विहार…