समस्तीपुर उत्पाद कार्यालय पर लगभग दो हजार लीटर विदेशी शराब का किया गया विनष्टिकरण
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर उत्पाद विभाग कार्यालय पर मंगलवार को मजिस्ट्रेट व स्थानीय उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों की मुस्तैदी में विभिन्न मामलों में जब्त शराब का विनष्टीकरण किया गया। बताया गया है की 25 अलग-अलग मामलों में जब्त लगभग दो हजार लीटर विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया है।
होली पर शराबबंदी को लेकर उत्पाद विभाग की टीम चला रही जागरूकता अभियान :
बिहार में पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए उत्पाद विभाग की टीम होली के मद्देनजर जागरूकता अभियान चला रही है। गांव-गांव जाकर उत्पाद विभाग के द्वारा लोगों को नशा का सेवन नहीं करने के लिये जागरूक किया जा रहा है। लोगों को अवैध शराब के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में भी बताया जा रहा हैं। इसके तहत होटलों, ढ़ाबो व अन्य जगहों पर पोस्टर के जरिए लोगों को शराब से दूर रहने की अपील की जा रही है।
अभियान के दौरान उत्पाद विभाग के अधिकारी सार्वजनिक स्थानों, बाजारों और चौक-चौराहों पर भी पर्चे बांटकर लोगों को बता रहे हैं कि अवैध शराब का सेवन न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि यह कानूनन अपराध भी है। इस दौरान विभिन्न चौक-चौराहों पर विशेष जांच अभियान भी चलाया जा रहा है ताकि बाहर से शराब की अवैध आपूर्ति को रोका जा सके।
इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार चौधरी ने लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें कहीं भी अवैध शराब की बिक्री या तस्करी की जानकारी मिले तो वे तुरंत इसकी सूचना दें। उन्होंने स्पष्ट किया है कि होली के दौरान शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लोगों को नशे से दुर रहने के लिये जागरूक किया जा रहा है।