होली मिशन स्कूल का छात्र अंबर प्रकाश सीवी रमण टैलेंट सर्च प्रतियोगिता-2025 में हुआ पुरस्कृत
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : शहर के मोहनपुर स्थित होली मिशन हाई स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र अंबर प्रकाश राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी विभाग, पटना के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा – 2025 में भाग लिया था। जिसका पुरस्कार वितरण समारोह ज्ञान भवन, पटना में 28 फरवरी को किया गया। इस अवसर पर विजेता छात्र को मोमेंटो, प्रमाण-पत्र एवं नगद राशि से सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंध निदेशक धर्मांश रंजन, प्रचार्य अमृत रंजन एवं शिक्षक/शिक्षिकाओं ने छात्र को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।