समस्तीपुर में कन्हैया कुमार की यात्रा के दौरान कलेक्ट्रेट व SDO कार्यालय की दीवार पर NSUI का निशान बनाने पर FIR
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के ‘पलायन रोको नौकरी दो’ यात्रा के दौरान समाहरणालय और सदर अनुमंडल कार्यालय की दीवार पर किसी व्यक्ति या समूह के द्वारा कांग्रेस के छात्र विंग एनएसयूआई का निशान बना देने के मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। यह प्राथमिकी सदर अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी ने सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के उल्लंघन के तहत करायी है।
दर्ज एफआईआर के अनुसार, 23 मार्च की सुबह इसकी जानकारी मिलने के बाद वरीय पदाधिकारियों के द्वारा इसकी जांच की गई और कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। चूंकि सार्वजनिक संपत्ति पर बिना अनुमति कोई भी निशान अंकित करना कानून का उल्लंघन है, इसे लेकर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में और अज्ञात आरोपियों की पहचान करने के प्रयास में जुटी हुई है।