इंटर की परीक्षा में समस्तीपुर जिले से 83.6% विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण, पिछले साल 87.9% हुए थे पास
समस्तीपुर :- बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2025 में जिले से लगभग 83.9 फीसदी बच्चे हुए हैं पास। जबकि पिछले साल का पास का प्रतिशत 87.9 फीसदी था। दो साल पहले यानि 2923 में पास के आंकड़े पर नजर डालें तो पास बच्चों का आंकड़ा लगभग 83. 28 फीसदी था।
इस बार इंटर में पिछले साल से 2 टॉपर हो गए कम :
इंटर परीक्षा के रिजल्ट में जिला को दो टॉपर कम मिले हैं। पिछली बार तीनों स्ट्रीम मिला कर कुल 12 जिला टॉपर हुए थे। दो साल पहले यानि 2023 के रिजल्ट की स्थिति को देखें तो उस बार जिले से 13 टॉपर हए थे। इस लिहाज से इस बार 3 टॉपरों की कमी हो गई।
63067 विद्यार्थियों ने दी थी इंटर परीक्षा :
जिले से करीब 63067 हजार छात्र छात्राओं ने तीनों स्ट्रीम मिला कर इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी। इनके लिए जिलेभर में कुल 77 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। यह परीक्षा 1-12 फरवरी तक ली गई थी।