समस्तीपुर लचका पुल से युवती ने बूढ़ी गंडक नदी में लगाई छलांग, अब तक नहीं चल सका पता
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : शहर के बूढ़ी गंडक नदी पर स्थित लचका पुल से शनिवार की देर शाम एक किशोरी ने छलांग लगा दी, जिससे वह नदी में डूब गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन अंधेरा होने के कारण राहत और बचाव कार्य शुरू नहीं किया जा सका। घटना के बाद से किशोरी लापता है।
जानकारी के अनुसार, किशोरी मथुरापुर की ओर से दौड़ते हुए पुल के बीच पहुंची और अचानक नदी में कूद गई। इस दौरान परिवार के लोग भी उसके पीछे दौड़ते हुए पहुंचे, लेकिन तब तक वह डूब चुकी थी। सूचना मिलने पर मथुरापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन रात होने के कारण बचाव कार्य में दिक्कत हो रही है। किशोरी वारिसनगर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर की रहने वाली बताई जा रही है।
लड़की के भाई ने बताया कि होली के दिन घर में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद उसे डांट भी पड़ी थी। वहीं, घर के लोग ने उसे घर से निकलने से मना किया था, जिससे नाराज होकर वह घर से अचानक निकल गई। बताया जाता है कि वह किसी वाहन से मथुरापुर पहुंची और इसके बाद नदी में छलांग लगा दी। इस संबंध में मथुरापुर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी को मौके पर भेजा गया था। अंधेरा होने के कारण फिलहाल कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है। परिवार के लोग घटनास्थल पर मौजूद हैं और मामले की जांच की जा रही है।