समस्तीपुर में अलग-अलग सड़क हादसों में आधे दर्जन से अधिक लोग घायल, चार गंभीर हालत में रेफर
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रविवार को हुई अलग-अलग सड़क हादसों में आधे दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। जख्मी लोगों में चार की स्थिति गंभीर है जिसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। घटना के संबंध में बताया गया है कि समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के पास बाइक और साइकिल के बीच हुई टक्कर में दो लोग जख्मी हो गए।
जख्मी लोगों में वारिसनगर थाना क्षेत्र के ही गोही गांव निवासी साइकिल सवार दिनेश राम के अलावा माधोपुर निवासी बाइक सवार राजू कुमार शामिल है। इस घटना के बाद लोगों ने बाइक सवार राजू की जमकर धुनाई भी कर दी, जिससे उनकी स्थिति नाजुक हो गई। बाद में जुटे ग्रामीणों की भीड़ ने बीच-बचाव कर उसे अस्पताल पहुंचाया। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए स्थानीय डॉक्टर ने बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
उधर समस्तीपुर शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर पुल के पास दो कार के बीच हुई टक्कर में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों जख्मी की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के समर्था निवासी प्रमोद कुमार ठाकुर के पुत्र आशुतोष कुमार व सरायरंजन थाना क्षेत्र के झखड़ा निवासी विनोद झा के पुत्र उत्पल झा के रूप में हुई है। दोनों के गंभीर स्थिति को देख डॉक्टर ने उन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। लेकिन वहां पहुंचे परिजन उन्हें इलाज के लिए शहर के ही एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां उनका उपचार चल रहा है।
समस्तीपुर-रोसड़ा मुख्य पथ पर दुर्घटना :
वहीं समस्तीपुर जिले के समस्तीपुर-रोसड़ा मुख्य पथ पर अंगार थाना क्षेत्र के राजेश्वर चौक के पास बाइकों के बीच हुई टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी की पहचान अंगार घाट थाना क्षेत्र के ही सुपौल का निवासी रमन कुमार और अनिल कुमार के रूप में की गई है। दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
दो बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर, दो जख्मी :
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के समस्तीपुर-पूसा मुख्य मार्ग पर गरुआरा चौर में दो बाइक के बीच हुए आमने-सामने की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों की पहचान हथौड़ी थाना क्षेत्र के बंधार के अमरेंद्र कुमार पाठक एवं पूसा थाना क्षेत्र के मोरसंड के पप्पू पंडित के रूम में हुई है। सदर अस्पताल में उनका इलाज कराया जा रहा है।
मुसरीघरारी में ट्रक में पीछे से घुसी कार :
मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के चौराहा के निकट एन एच 28 पर रविवार की शाम में एक खरी ट्रक में एक कार चालक ने पीछे से टक्कर मारी दिया। टक्कर के बाद कार पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया है। इस घटना में कार चालक बाल बाल बच गए हैं। घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया की मुसरीघरारी में सड़क किनारे एक ट्रक खरी थी। इसी दौरान तेज गति से आ रहे एक कार सवार ने अनियंत्रित होकर पीछे ठोकर मार दिया।
कल्याणपुर चौक पर दुर्घटना :
बाइक दुर्घटना में कल्याणपुर चौक के लक्ष्मेश्वर महतो गंभीर रूप से जख्मी हो गया। लक्ष्मेश्वर महतो की गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किए जाने की बात डॉक्टर ने बताई।