समस्तीपुर: शहर के बहादुरपुर स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय बहादुरपुर में वहां के हेडमास्टर द्वारा पांचवी कक्षा की छात्रा से बैड टच व छेड़खानी किये जाने के मामले में नगर थाने की पुलिस ने पाॅस्को समेत अन्य गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी हेडमास्टर पवन पासवान को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा भी निलंबन की कार्रवाई की जा सकती है।
बता दें कि सोमवार की शाम विद्यालय में छुट्टी के बाद हेडमास्टर के पास किसी काम से 5वीं कक्षा की तीन छात्राएं गयी थी। इस दौरान एचएम ने दो छात्राओं को घर जाने को कहकर एक छात्रा को रोक लिया। इसके बाद जब छात्रा घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बतायी तो परिजन आक्रोशित होकर स्कूल पहुंच हंगामा करने लगे और हेडमास्टर को बंधक बनाकर पिटाई कर दी।
हालांकि सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने हेडमास्टर को आक्रोशित लोगों के चंगुल से निकालकर थाना लाया। आक्रोशित परिजनों का कहना था कि स्कूल के सीसीटीवी में हेडमास्टर की करतूत कैद हो गयी है। स्थानीय आक्रोशित लोगों का कहना था कि एचएम छात्रा को गोद में बैठाकर बैट टच कर रहे थे। काफी मशक्कत के बाद नगर थाने की पुलिस ने हेडमास्टर को अपने सुरक्षा घेरे मे लेकर थाना ले आयी। इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि आरोपी हेडमास्टर पवन पासवान के विरुद्ध पीड़िता के परिजनों ने आवेदन दिया है। आवेदन अए आलोक में पाॅस्को समेत अन्य गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। वहीं आरोपी हेडमास्टर को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : 29 मार्च 2025 को समस्तीपुर जिले…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- प्रखंड क्षेत्र के सिंघिया…
बिहार में भोजपुर के बाद पटना में एक सनकी आशिक ने खौफनाक वारदात को अंजाम…
बिहार के पूर्णिया में भू माफियाओं के कारनामों की खूब चर्चा हो रही है. बताया…
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सौगात ए मोदी पहल…
BPSC 70वीं PT परीक्षा दोबारा नहीं होगी। पटना हाईकोर्ट से शुक्रवार को कैंडिडेट्स को झटका…