समस्तीपुर : शहर के एक निजी होटल सभागार में स्थानीय संस्था एडमिशन वल्लाह एवं दिल्ली एनसीआर के ग्रेटर नोएडा में स्थित देश की जानी मानी संस्था जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संयुक्त रूप से समस्तीपुर एवं आसपास के शिक्षाविदों के सम्मान में गुरु सम्मान 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजित कार्यक्रम में लगभग 100 शिक्षकों को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के सम्मान में सम्मानित किया गया।सर्वप्रथम जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के आउटरीच मैनेजर मनीष कुमार मोहन एवं एडमिशन वल्लाह समस्तीपुर के निदेशक लक्ष्मी आजाद के द्वारा समस्त शिक्षकों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उजियारपुर की पूर्व सांसद सह बिहार महिला आयोग के अध्यक्ष अश्वमेघ देवी, विशिष्ट अतिथि नालंदा खुला विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव सह यू.आर कॉलेज रोसड़ा के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. घनश्याम राय, विशिष्ट अतिथि उजियारपुर सांसद सह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के निजी सचिव शिव कुमार सिंह, अतिथि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय सचिव रजनीश कुमार, अतिथि आइसा आर्वाइए के जिला प्रभारी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह इत्यादि थे।
जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की ओर से जीआईएमएस संस्था के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने सर्वप्रथम समस्तीपुर एवं आसपास के क्षेत्रों से इतनी बड़ी संख्या में आए हुए समस्त शिक्षकों का अभिवादन किया और एडमिशन वल्लाह संस्था के समस्त सदस्यों का समस्तीपुर शहर में इस तरह के भव्य आयोजन के लिए अपनी ओर से धन्यवाद प्रेषित किया।
एडमिशन वल्लाह संस्था समस्तीपुर के निदेशक ने अपने उद्बोधन में समस्त शिक्षकों का अभिवादन करते हुए बताया की गुरु सम्मान से बड़ा कोई सम्मान नहीं तथा इसी कड़ी में आज संस्था द्वारा समस्तीपुर शहर में इस तरह के भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
उन्होंने बताया की इस तरह एवम सम्मान समारोह में सहयोग के लिए देश की नामी संस्था जीएनआईओटी ग्रुप का आभार व्यक्त किया। जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के ग्रुप हेड आउटरीच पंकज कुमार उपस्थित शिक्षाविदों का अभिवादन करते हुए बताया की हमारे समाज में एक गुरु को भगवान का रूप माना जाता है, तथा आज के समय में देश एवम समाज के विकास में समस्त शिक्षाविदों का अहम योगदान है तथा आज समस्तीपुर शहर में इतनी बड़ी शिक्षकाें के साथ अपने आप को देखकर गौरवान्वित महसूस कर रही हूं तथा उन्होंने एडमिशन वल्लाह संस्था के समस्त सदस्यों का इस तरह के भव्य आयोजन के लिए धन्यवाद प्रेषित करते हुए भविष्य में भी इस तरह के आयोजन करते रहने का अनुरोध किया।
जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के रीजनल हेड अश्विनी शर्मा ने बताया की संस्था के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में इतनी बड़ी संख्या में शिक्षाविदों का सम्मान करना हम सभी के लिए बहुत ही गर्व की बात है क्योंकि शिक्षा ही देश के विकास में रीड की हड्डी होते हैं घर-घर शिक्षा की अलख जगाने में शिक्षाविदों का अहम योगदान होता है। शिक्षाविद कई तरह की चुनौतियों को पार करते हुए हमारे देश में शिक्षा के क्षेत्र में एक अद्भुत मिसाल कायम कर रहे हैं तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को भी सरकार कर रहे हैं। उन्होंने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए समस्त शिक्षाविदों से बालिका शिक्षा को और आगे बढ़ाने में भरपूर सहयोग की अपील की। इस कार्यक्रम में जीएनआईओटी संस्था की ओर से आउटरीच मैनेजर मनीष कुमार मोहन एवं एडमिशन वल्लाह संस्था के निदेशक लक्ष्मी आजाद समेत समस्त कई अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
समस्तीपुर : बाबा केवल स्थान राजकीय रामनवमी मेला क्षेत्र में अतिक्रमण मुक्त कराने गए पुलिस…
पूर्व मध्य रेल द्वारा यात्रियों की यात्रा को और ज्यादा सुरक्षित एवं आरामदायक बनाने की…
समस्तीपुर जिले में वारिसनगर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में महज पत्नी के बिदागरी नहीं…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- नगर आयुक्त केडी प्रोज्जवल की अध्यक्षता…
समस्तीपुर डाक प्रमंडल ने वित्तीय वर्ष 2024-2025 में खाता खोलने में बिहार में पहली बार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : बदमाशों ने एक विवाहिता की गंदी-गंदी…