समस्तीपुर में ‘मृत विवाहिता’ के जिंदा होने का पुलिस ने किया दावा, पति को छोड़कर गांव के ही एक युवक के साथ भागने की आशंका
फोटो : सांकेतिक (सोर्स-गूगल)
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/मोहनपुर : समस्तीपुर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में कुछ वर्ष पूर्व ब्याही गई लड़की के मार दिये जाने की दिये आवेदन के बाद पुलिस ने उसके जिंदा होने का खुलासा किया है। पटना जिले के एनटीपीसी बाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नवादा भीम टोला गांव निवासी भोनु यादव ने मोहनपुर थाने में आवेदन दिया था कि उसकी विवाहिता बेटी शिवानी कुमारी को उसके ससुराल वालों ने मार डाला है।
आवेदन में विवाहिता के पति सुमन कुमार, सास जयंती देवी, ससुर नन्हकी राय, देवर विपिन कुमार व छोटू कुमार को नामजद आरोपित किया गया था। हालांकि थाने में अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। लेकिन इस बीच पुलिस ने नया खुलासा किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिस विवाहिता को मार कर लाश गायब कर देने का आरोप लगाया गया था, वह जीवित है। पुलिस ने दावा किया है कि वह शीघ्र ही उस विवाहिता को बरामद कर लेगी। संदेह है कि वह गांव के ही किसी अन्य युवक के साथ रह रही है। गायब बताई गई युवती मोहनपुर थाना क्षेत्र के डीह दशहरा गांव में ब्याही गई थी। उसका विवाह वर्ष 2023 में सुमन कुमार के साथ हुआ था।