समस्तीपुर में निर्माणाधीन मकान के छत से गिरकर से राजमिस्त्री की मौ’त
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधपुरा वार्ड संख्या-4 में शनिवार को एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे राजमिस्त्री की छत से गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के विक्रमपुर बांदे गांव निवासी चंदेश्वर सिंह (50) के रूप में की गई है। हादसा उस समय हुआ जब वह ऊपरी मंजिल पर काम कर रहा था और अचानक संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह सुरक्षा उपकरणों के बिना कार्य कर रहा था, जिससे यह दुर्घटना हुई।
घटना के बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो चुकी थी। इधर मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों के आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।