समस्तीपुर: बर्थ-डे का भोज खाकर घर लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौ’त, शव के पास पिस्टल भी बरामद, कल ही होने वाली थी शादी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/पटोरी : समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आरती जगदीश महिला कॉलेज के नजदीक से पुलिस ने सोमवार की मध्य रात्रि गश्ती के दौरान बाइक सवार युवक का शव बरामद किया है। स्थानीय लोगों के अनुसार युवक की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है। वहीं परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं।
पुलिस ने मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को मृत युवक के शव को परिजनों को सौंप दिया है। मृतक की पहचान हलई थाना क्षेत्र के मालपुर गांव निवासी शेखर मिश्रा के 33 वर्षीय पुत्र नव प्रभात कुमार के रूप में की गई है।
शव के निकट से पुलिस बरामद किया पिस्टल :
जानकारी के अनुसार 6 मार्च को समस्तीपुर के एक मंदिर में उसकी शादी होने वाली थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि मोहनपुर थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में एक परिचित के यहां बर्थडे पार्टी में शामिल होकर वह घर लौट रहा था। पुलिस ने घटना स्थल से मोटरसाइकिल व एक पिस्तौल बरामद किया है। मृत युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट चुकी है।