समस्तीपुर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर 24 घंटे में 21 अभियुक्तों की गिरफ्तारी, हथियार भी बरामद
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने 24 घंटे में विशेष अभियान चलाकर 21 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है। गिरफ्तारी के बाद सभी से पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इसके अलावे की गई छापेमारी में 1 देशी पिस्टल, 1 गोली, 1 मोटरसाइकिल, 5 मोबाइल व 12 हजार रुपये भी पुलिस ने बरामद किया है।
समस्तीपुर पुलिस ने इसको लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी देते हुए बताया है कि हत्याकांड के मामले में 1, अपहरण कांड के मामले में 2, शस्त्र अधिनियम के कांड में 3, शराब के कांड में 1 व वारंट में 12 गिरफ्तारी की गई है। इस दौरान 57.750 लीटर विदेशी शराब की भी बरामदगी की गई है। वहीं 7 वाहनों से 13 हजार रुपये शमन की राशि वसूली की गई है।