समस्तीपुर पुलिस ने एक दिन में विशेष सघन अभियान चलाकर 75 को किया गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : अपराध पर नकेल कसने के लिए समस्तीपुर पुलिस ने 4 मार्च को जिले भर में विशेष सघन अभियान चलाया। इसमें पुलिस को बड़ी सफलता भी मिली है। इस अभियान के दौरान पुलिस ने लूट, हत्या, अपहरण, शराब तस्करी और अन्य गंभीर मामलों में शामिल कुल 75 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इसमें हत्या मामलों में चार अभियुक्त, लूट और अपहरण के मामलों में एक-एक, एससी/एसटी अधिनियम के तहत तीन, दहेज हत्या में एक, आर्म्स एक्ट के मामले में दो, हत्या के प्रयास से जुड़े मामले में 13, शराब तस्करी से जुड़े आठ अपराधियों और 39 वारंटियों को गिरफ्तार किया है।
इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी पिस्टल, एक अल्टो कार और दो मोबाइल बरामद किया है। वहीं, वाहन जांच के दौरान पकड़े गए 22 वाहनों से 32 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूल किया है। पुलिस ने इस अभियान के दौरान 396.92 लीटर अवैध विदेशी शराब भी बरामद किया है। बता दें कि एसपी अशोक मिश्रा के निर्देश पर यह अभियान चार मार्च को दिन और रात में चलाया गया, जिसमें जिलेभर की पुलिस टीमों ने रातभर छापेमारी कर अपराधियों को गिरफ्तार किया।