समस्तीपुर : पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल ने 69वें रेलवे वीक अवार्ड (विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार) के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए कुल 12 दक्षता शील्ड प्राप्त कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। मंडल को जिन दक्षता शील्डों से सम्मानित किया गया है, उनमें वेस्ट वर्कशॉप शील्ड, बेस्ट रनिंग रूम शील्ड (रनिंग रूम, समस्तीपुर), बेस्ट लोको क्रू लॉबी शील्ड (सहरसा क्रू लॉबी), टिकट चेकिंग दक्षता शील्ड, ट्रैक मशीन शील्ड, लेवल क्रॉसिंग एवं ROB/RUB सेफ्टी वर्क्स शील्ड (सोनपुर के साथ संयुक्त रूप से), कॉलोनी केयर शील्ड, टर्मिनल दक्षता शील्ड, बेस्ट हेल्थ यूनिट शील्ड (इमली रोड हेल्थ यूनिट, मुजफ्फरपुर), पब्लिक रिलेशन्स डिपार्टमेंट (जनसम्पर्क विभाग) शील्ड, क्लीनलिनेस दक्षता शील्ड (मीडियम स्टेशन – रक्सौल), पब्लिक ग्रीवांस रेड्रेसिंग (रेल मदद) दक्षता शील्ड शामिल है।
गौरतलब है कि हर वर्ष रेल सप्ताह समारोह के अवसर पर पूर्व मध्य रेलवे के पांचों मंडलों के मध्य उत्कृष्ट कार्य निष्पादन हेतु विभिन्न दक्षता शील्ड प्रदान किए जाते हैं। समस्तीपुर मंडल द्वारा 12 दक्षता शील्ड प्राप्त किए जाने पर मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में हर्ष का माहौल है। इस उपलब्धि पर मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने सभी कर्मचारियों को बधाई दी और कहा कि यह सफलता उनकी मेहनत, समर्पण और उत्कृष्ट कार्य निष्पादन का परिणाम है। उन्होंने सभी कर्मियों से आगामी वित्तीय वर्ष में भी पूर्ण समर्पण एवं लगन के साथ कार्य करने का आह्वान किया, ताकि मंडल अगले वर्ष और अधिक दक्षता शील्ड अर्जित कर सके।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर…
पटना के बेऊर केंद्रीय कारा में रविवार को बड़ी कार्रवाई हुई। नए जेल अधीक्षक नीरज…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : रामनवमी को लेकर रविवार को शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समस्तीपुर जिला के अन्तर्गत रूपनारायणपुर बेला…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : श्री खाटू श्याम बिहारी मंदिर का…
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिहार दौरे पर आ रहे हैं। राहुल गांधी बिहार के बेगूसराय…