समस्तीपुर रेल मंडल में चलने वाली दो जोड़ी DEMU पैसेंजर ट्रेन MEMU में परिवर्तन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर मंडल में चलने वाली दो जोड़ी सवारी ट्रेनों का डेमू (DEMU) से मेमू (MEMU) में परिवर्तन किया गया है जिनमें गाड़ी संख्या 75269 / 75270 सहरसा-सुपौल-सहरसा डेमू पैसेंजर 30 मार्च से गाड़ी संख्या 63375 / 63376 सहरसा-सुपौल-सहरसा मेमू पैसेंजर में परिवर्तन होकर चलेगी। वहीं गाड़ी संख्या 75267 / 75268 सहरसा-समस्तीपुर-सहरसा डेमू पैसेंजर 30 मार्च से गाड़ी संख्या 63343 / 63346 सहरसा-समस्तीपुर-सहरसा मेमू पैसेंजर में परिवर्तन होकर चलेगी।