शादी के 10 साल बाद दो बच्चों को परवरिश करते हुए दरोगा बनने वाली रूबी छुट्टी में गांव पहुंचने पर BSS क्लब पहुंची, बिहार पुलिस की तैयारी कर रही छात्राओं को दिये टिप्स
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/रोसड़ा :- शादी के 10 साल बाद दो बच्चों को परवरिश करते हुए बिहार पुलिस सब- इंस्पेक्टर बनने वाली रूबी कुमारी छुट्टी में गांव पहुंचने पर बीएसएस क्लब में बिहार पुलिस दारोगा और सिपाही परीक्षा की तैयारी कर रही बेटियों के बीच जाकर उत्साहवर्धन और मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि बीएसएस क्लब गांव के गरीब प्रतियोगी छात्र-छात्राओं के लिए वरदान साबित हो रहा है।
उन्होंने बेटियों और कामकाजी महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आधी आबादी को आर्थिक रूप आत्मनिर्भर बनना जरूरी है। गांव की बिटिया और महिलाएं काफी मेहनती होती है,अगर आप लोग पढ़ाई में मेहनत करते हैं तो सरकारी नौकरी भी आपके कदमों को चूमेगी। बताते चलें कि यहां बच्चें बैठकर समूह में पढ़ाई करते हैं और सीनियर बच्चें उनको निर्देशन करते हैं। यहां कोई शिक्षक भी नहीं होता है।
बच्चे खुद शिक्षक की भूमिका निभाते हैं। यहां बच्चे दूर-दूर से समूह में पढ़ने आते हैं। यहां से जो बच्चे पढ़कर सरकारी नौकरी में चयनित होते हैं तो वो छुट्टी में जब भी गांव आते हैं तो जूनियर बच्चों को मार्गदर्शन करने पहुंचते हैं और जूनियर बच्चों को सरकारी नौकरी की तैयारी करवाने की जिम्मा उठाते हैं। रूबी भी यही से पढ़ाई कर पुलिस ऑफिसर बन आत्मनिर्भर बनी हैं। यहां से पढ़कर सरकारी नौकरी होने पर बच्चे देशवासियों के शुद्ध प्राणवायु के लिए पौधरोपण करते हैं।