RSS के स्वयंसेवकों ने नव वर्ष के अवसर पर किया पौधारोपण
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन चैती नवरात्रा के कलश पूजन के साथ संघ के स्वयंसेवकों ने भारतीय नव वर्ष बाजूपुर जेल चौक पर अपने शाखा पर मनाया। जिसमें नगर बौद्धिक प्रमुख शारदानंद जी ने अपने नव वर्ष के विशेषताओं को बताया। नगर प्रचार प्रमुख प्रशांत कुमार, नगर संपर्क प्रमुख रत्नेश कुमार, खंड प्रमुख सुशील कुमार, जिला पर्यावरण प्रमुख वीरेंद्र मोहन, सा खंड कार्यवाह गौरव कुमार आदि स्वयंसेवक मौजूद रहे।