निर्वाचन कार्य के लिए सदर SDO ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : सदर अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय प्रकोष्ट में आगामी विधानसभा निर्वाचन-2025 को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक व महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी एवं सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के अध्यक्ष व सचिव के साथ-साथ प्रखंड स्तरीय जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस बैठक में मुख्य रूप से आगामी विधान सभा निर्वाचन 2025 से संबंधित की तैयारी पर चर्चा की गई। इस मौके पर प्रशासन द्वारा राजनीतिक दलों से सहयोग के तौर पर बूथ लिस्ट समर्पित करने को कहा गया। युवाओं और महिलाओं का वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने पर बल एवं वोट के लिए जागरूकता चलाने की जरूरत महसूस की गई। राजनीतिक प्रतिनिधियों ने बीएलओ पर जमकर सवाल उठाया और आरोप लगाया कि शिकायत पर कार्रवाई नहीं होती है। इसको लेकर सदर एसडीओ ने संबधित पदाधिकारी को दिशा-निर्देश दिए।