सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए अंतरराष्ट्रीय वीरता गौरव सम्मान से सम्मानित हुआ समस्तीपुर का ‘ब्लड फोर्स’ टीम परिवार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर की सामाजिक संस्था ब्लड फोर्स टीम को मिथिला द्वार हसनपुर, बिथान में सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए आमजन सेवा समिति द्वारा आयोजित ‘अंतरराष्ट्रीय वीरता गौरव सम्मान समारोह व रक्तदान महाकुंभ’ में सम्मानित किया गयाा। मौके पर टीम के रेगुलर ब्लड डोनर और कोर मेंबर नीतेश बरनवाल, रविन्द्र खत्री, दिवाकर यादव उपस्थित रहे।
ब्लड फोर्स टीम के फाउंडर राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि उनके पूरे टीम का एक ही संकल्प है कि “आओ मिलकर करें एक ऐसे युग का निर्माण, जहां रक्त की कमी से न जाए किसी का भी जान।” यह सम्मान उन सभी रक्तवीर एवं सहयोगी साथियों को समर्पित है। जो लगातार जरूरत के समय टीम के साथ हर दिन 24 घंटे खड़े रहते है।