समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

शहीद दिवस पर सनातन रक्तदान समूह द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन, 233 यूनिट रक्त किया गया संग्रह 

IMG 20241130 WA0079

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर : शहर के श्री खाटूश्याम बिहारी मंदिर प्रांगण में सनातन रक्तदान समूह के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान दिवस के अवसर पर लगाया गया। जहां रक्तदान करने वालों ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए रक्तदान किया ।

बता दें कि सनातन रक्तदान समूह के द्वारा हर वर्ष इस दिन रक्तदान शिविर लगाया जाता है और यह साल का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण रक्तदान शिविर होता है। इस वर्ष में 233 रक्तवीर और रक्तविरंगनाओं ने अपना रक्तदान किया जबकि करीब 50 से अधिक लोग अत्यधिक भीड़ होने के कारण रक्तदान से वंचित रह गए जिनका रजिस्ट्रेशन संस्था द्वारा कर लिया गया है वो सभी अगले रक्तदान शिविर में अपना रक्तदान करेंगे।

HOLY MISSION 20x10 2 pc copy page 0001 1

paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

संस्था के संस्थापक अविनाश कुमार बादल ने कहा कि जिस प्रकार से रक्तदान करने वालों की संख्या बढ़ रहीं है उससे ये साफ पता चलता है की रक्तदान के प्रति जो भ्रांतियां थीं समाज में वो बहुत कम हुआ है। संस्था द्वारा होने वाली निरंतर सेवा से भी लोग प्रभावित हुए हैं, जिससे समाज में जागरूकता बढ़ रही हैं और रक्तदान करने वालों को ये विश्वास है कि आवश्यकता होने पर आपात स्थिति में संस्था उनके साथ खड़ी है।

IMG 20240904 WA0139

रक्तदान करने वाले लोगों में अविनाश कुमार बादल, निगम पार्षद चंदन यादव, आशीष, रौशन झा, दीपक सिंह चौहान, कन्हाई प्रेमी, सौरभ, राजू ठाकुर ,राजन, कृष्णा रमन, निशांत त्रिवेदी, अमित शाह, एसके झा, अंबर सिन्हा, सुशांत सिन्हा, पप्पू यादव, भास्कर प्रतीक, शंकर पोद्दार, शुभम सिन्हा, विवेक, प्रशांत, सोनू लाला, राहुल सिंह, सनी सिंह, चंदन सिंह, कृति राज, अजय कुमार, मनीष कुमार, अभिलाष कुमार, अंकेश मोर, सचिन झा, कुंदन तनेजा, ज्योति कुमारी, विमल कुमार, निखिल झा, आजाद राय, सुधीर यादव, भारत भूषण, रौशन कुमार, निधि देवी, शुभम् कुमार, हेमंत कुमार, मधुसूदन सिंह, गौतम कुमार, रजनीश कुमार, अमरेश कुमार, श्री कांत कुमार, मोंटी कुमार, सुमित कुमार, संतोष कुमार, दिनेश कुमार गलियानी, देवराज, जय जय कुमार, निरंजन झा, कंचन कुमारी रुना देवी, अभिषेक यादव समेत अन्य हैं। वहीं शिविर को सफल बनाने में कौशिक, अमित, बाबा यादव, सूरज, अमरेश, सुजय गुड्डू, सोनू रहे। वहीं रक्त संग्रहण का कार्य रेड क्रॉस सोसायटी समस्तीपुर के साथ-साथ निरामया ब्लड बैंक पटना के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

IMG 20250204 WA0010

IMG 20241218 WA0041

IMG 20250126 WA0106

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150