समस्तीपुर में सक्षमता-2 परीक्षा उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षकों को दिया गया औपबंधिक नियुक्ति पत्र
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- सक्षमता 2 उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय में केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर, विधायक अजय कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष खुशबु कुमारी, नगर निगम की महापौर अनिता राम, डीइओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता, प्रभारी जिलाधिकारी अजय कुमार तिवारी समेत शिक्षा विभाग के सभी डीपीओ ने वितरित किए।इस अवसर पर शहर के बीएड काॅलेज सभागार में 108 शिक्षकों को सक्षमता-2 परीक्षा उत्तीर्ण एवं काउंसिलिंग पूर्ण करने वाले शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया है।
वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के प्रावधानों के तहत सक्षमता-2 परीक्षा पास किये व काउंसलिंग का कार्य पूर्ण करने वाले स्थानीय निकाय के शिक्षकों को जिला स्तर पर 108 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा गया। वहीं प्रखंड स्तर पर भी नियुक्ति पत्र बांटने का कार्य चल रहा है। जिसमें 2882 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा जा रहा है। नियुक्ति पत्र वितरण का कार्य 7 मार्च तक पूरा करना है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने क्या कुछ कहा देखें :