सिंघिया थाने की पुलिस ने पांच युवकों को पिस्तौल के साथ हिरासत में लिया
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/सिंघिया :- सिंघिया थाना क्षेत्र के कुंडल दो पंचायत के बसुआ गांव से पिस्तौल के साथ गिरफ्तार युवक के मामले में पुलिस ने पांच युवक को हिरासत में लिया। जिसमें तीन को न्यायिक हिरासत में रोसड़ा भेज दिया। वहीं दो को पुलिस हिरासत में रख कर जांच कर रही है। वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष राजकिशोर राम के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। जिसमें बताया गया है कि बीती रात सूचना मिली कि बसुआ गांव के पास बांध पर कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। जिसे देखते ही सभी भागने लगे। जिसे खदेड़ कर दो को पकड़ लिया। बाकी अपराधी भागने में सफल रहा।
पकड़े गए अपराधियों की पहचान सिहमा गांव के प्रवेद आलम तथा पंकज चौधरी के रूप में की गई है। दोनों की तलाशी ली गई तो प्रवेद आलम के पास से एक पिस्तौल बरामद किया गया। दोनों युवक से पूछताछ के बाद हसनपुर पुलिस की मदद से बसतपुर गांव में छापामारी कर तीन अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिसके उपरांत पंकज के बहनोई रौशन चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में थाना अध्यक्ष ने बताया कि हिरासत में लिए गए दो युवकों से पूछताछ की जा रही है। तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।