शराब कारोबारी मंजय राय के बेटे की रिंग सेरेमनी में पहुंचे दरोगा जी, समस्तीपुर एसपी ने निलंबित करते हुए कर दिया लाइन हाजिर
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/उजियारपुर : समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाने में पदस्थापित दरोगा संजय कुमार के साथ एक शराब कारोबारी का फोटो वायरल मामले में एसपी अशोक मिश्रा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर संजय को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी द्वारा इस कार्रवाई के बाद शराब कारोबारी से सांठ-गांठ रखने वाले पुलिस पदाधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है।
बता दें कि दरोगा का एक फोटो कुछ दिनों पहले शराब कारोबारी मंजय राय के साथ वायरल हुआ था। मंजय राय जिले में एक बड़े शराब कारोबारी के रूप में जाना जाता है। फोटो वायरल होने के बाद इस मामले में एसपी अशोक मिश्रा ने दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक कुमार शर्मा को पूरे मामले की जांच दी।
इस मामले में दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक शर्मा ने एसपी को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी । जिसमें बताया गया है कि वायरल हुआ फोटो पु.अ.नि. संजय कुमार के पुत्र की रिंग सेरेमनी की है जो पिछले दिनों गया में संपन्न हुआ था। उस रिंग सेरेमनी में शराब कारोबारी मंजय लाल दरोगा के बुलावे पर गया गया था और इसी दौरान यह तस्वीर खींची गई थी। तस्वीर में मंच पर दरोगा के अलावा उनके पुत्र होने वाली बहू पत्नी और शराब कारोबारी मंजय लाल दिख रहा है। एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए इसमें जांच कराई गई थी। जांच में मामला सत्य पाए जाने के बाद दारोगा पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय समस्तीपुर पुलिस केंद्र किया गया है।
पिछले वर्ष मंजय राय के घर हुई थी कुर्की जब्ती :