शिक्षक हत्याकांड मामले की जांच के लिये पहुंचे SP अशोक मिश्रा, SIT टीम को दिये आवश्यक निर्देश
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर :- कल्याणपुर बस्ती पक्षिम पंचायत के टांरा निवासी शिक्षक चितरंजन कुमार की हत्या मामले की समीक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा मोहिउद्दीननगर थाना पहुंचे। जहां घटना की गहन समीक्षा कर थाने के कई अन्य मामले की जांच की। एसपी ने विधि व्यवस्था व शांति व्यवस्था को लेकर स्थानीय पुलिस को कई दिशा निर्देश देते हुए चितरंजन हत्या कांड को लेकर एसआईटी टीम के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। मौके पर डीएसपी बीरेंद्र कुमार मेधावी, थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद, घटहो थानाध्यक्ष मंजुला मिश्रा, मोहनपुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार त्रिवेदी आदि मौजूद थे।