स्वच्छता पखवाड़ा के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, नदियों को स्वच्छ रखने की दिलायी गई शपथ
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/मोहनपुर : जिला गंगा समिति जिला प्रशासन द्वारा मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत बरियारपुर उच्च विद्यालय परिसर में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। युवाओं द्वारा पेटिंग के माध्यम से नदी को स्वच्छ, अविरल बनाने एवं संरक्षण करने का संदेश दिया गया। नमामि गंगे के डीपीओ नीरजेश कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को नदियों को स्वच्छ रखने के लिए स्वच्छता शपथ दिलाई। कार्यक्रम का नेतृत्व एनएनएस नोडल पदाधिकारी डॉ. लक्ष्मण यादव ने किया। चित्रकला प्रतियोगिता में सैकड़ों छात्र छात्राओं ने भाग लिया।