समस्तीपुर: तीन दिनों से प्रेमी के घर रखे विवाहिता के शव से उठने लगी दुर्गंध
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/चकमेहसी :- चकमेहसी थाना अंतर्गत कलौंजर पंचायत के वार्ड संख्या-1 गंगौरा गांव में मृतका महिला का शव प्रेमी युवक के घर पर मंगलवार को भी शाम तक पड़ा रहा। वहीं चकमेहसी सहित मुजफ्फरपुर जिले की हत्था थाने की पुलिस भी लगातार मुस्तैद रही। महिला के दाह संस्कार करने को लेकर सामाजिक तौर पर प्रयास भी जारी रहा। इधर, तथाकथित प्रेमी के घर के बगल के लोग एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। बगलगीर ने कहा कि शव के दुर्गंध से लोग परेशान है।
वहीं सदर इंस्पेक्टर नीरज तिवारी, सीओ शशि रंजन भी घटनस्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। स्थानीय मुखिया सुनील पासवान, सरपंच दिनेश पासवान, पूर्व मुखिया कैलाश सहनी, सीपीआईएम नेता उमेश शर्मा, हत्था क्षेत्र के पूर्व मुखिया चुन्नू सहनी आदि सामाजिक कार्यकर्ता सामाजिक स्तर पर महिला के परिजनों से बात कर शव के दाह संस्कार के लिए पहल कर रहे थे।
इस दौरान महिला के मामा व भाई से बातचीत करने के प्रयासरत थे। मंगलवार शाम तक महिला का शव प्रेमी युवक के घर पर ही पड़ा था। वहीं शव से दुर्गंध आने लगी थी। युवक का पूरा परिवार घर छोड़कर फरार था। जबकि महिला के माता-पिता बेंगलेरु से कोलकता पहुंच कर बिहार के लिए ट्रेन में सवार हो गए थे। हत्था पुलिस के अनुसार मृतक महिला के परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि मुजफ्फरपुर जिले के हत्था थाना क्षेत्र के मलाह टोली में सुरेश सहनी की विवाहिता पुत्री मनीषा कुमारी का शव उसके मायका में फंदे से लटका मिला था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को महिला के मामा को सौंप दिया था। महिला का शव घर आने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चकमेहसी थाना क्षेत्र के गंगौरा निवासी राजेश कुमार राय उर्फ आलोक के पुत्र बाबुल कुमार के घर पर खकर लौट गए थे।