समस्तीपुर नगर थाने की पुलिस ने चोरी के मोबाइल के साथ युवक को किया गिरफ्तार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : नगर थाने की पुलिस ने शहर के विवेक विहार मोहल्ला स्थित एक दवा दुकान से चोरी हुए मोबाइल मामले में चोरी के मोबाइल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत आजाद नगर के शंकर पासवान के पुत्र पंकज कुमार के रूप में की गई है।
इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें कि विवेक विहार मोहल्ला के अविनाश कुमार वर्मा ने उनकी दुकान से दवा खरीदने के दौरान मोबाइल चोरी की घटना को लेकर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी।