वाराणसी के तुलसी घाट पर गंगा नदी में डूबा समस्तीपुर का किशोर, 5 दोस्तों के साथ घूमने निकला था आदित्यम
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
वाराणसी में तुलसी घाट के सामने गंगा में नहाते वक्त शुक्रवार सुबह करीब 4:30 बजे समस्तीपुर का रहने वाला एक किशोर डूब गया। एनडीआरफ के गोताखोरों ने काफी प्रयास के बाद शव पानी से बाहर निकाला। समस्तीपुर रेलवे कॉलोनी निवासी संतोष राय का 17 वर्षीय पुत्र आदित्यम राय पांच साथियों के साथ वाराणसी घूमने आया था। गुरुवार देर रात सभी घूमते हुए अस्सी घाट पहुंचे।
वहां से तुलसी घाट पहुंचे और शुक्रवार की अहले सुबह में गंगा स्नान करने लगे। नहाते समय आदित्यम डूब गया। दोस्तों ने शोर मचाया तो आसपास के नाविक पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। मौके पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंची। घंटे भर प्रयास के बाद आदित्यम का शव बाहर निकाला जा सका। आदित्यम के पिता संतोष राय समस्तीपुर स्टेश्न पर रेलवे में जेई हैं। संतोष के तीन बेटों में आदित्यम दूसरे नंबर पर था।