समस्तीपुर/विभूतिपुर : दादा के श्राद्ध कर्म के लिए बाजार से सामान लेकर घर लौटने के दौरान पोते को तेज रफ्तार स्कोर्पियों ने सामने से जोरदार ठोकर मार दी जिससे पोता गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना समस्तीपुर जिलेे के विभूतिपुर थाना क्षेत्र की हैं जहां से होकर गुजरने वाली सिंघिया घाट- खोकसाहा मुख्य पथ पर मानाराय टोल बीएसएनएल टावर पान दुकान के समीप बुधवार की देर संध्या बाइक और स्कार्पियो में आमने-सामने जोड़दार टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक की परखच्चे उड़ गए। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी युवक को विभूतिपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जख्मी युवक की पहचान जोगिया वार्ड संख्या-6 निवासी अमृत पासवान के 22 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार उर्फ कृष्ण कुमार के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि जख्मी युवक के दादा रामविलास पासवान का सामान्य स्थिति में मृत्यु हो गया था। उनके श्राद्ध कर्म के एक दिन पहले के कार्यक्रम के भोज के कुछ सामान कम पड़ गया था। जो मनीष लाने के लिए खोकसाहा चौक गया था। जहां से घर वापस होने के क्रम में घटनास्थल के समीप सिंघिया घाट कि ओर से आ रही स्कार्पियो ने आमने से जोड़दार आमने-सामने ठोकर मार दी। घटना के बाद चालक स्कार्पियो लेकर मौके से भागने में सफल रहा। इस घटना में स्कार्पियो का नंबर प्लेट घटनास्थल पर टूटकर गिर गया। इधर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। नंबर प्लेट से उसके मालिक का पता लगाया जा रहा है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार इन दिनों…
कटिहार के एलडब्ल्यूसी मैदान में आयोजित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ता सम्मेलन में बीजेपी के…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : बिहार दिवस -2025 के अवसर पर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : छात्र संगठन आइसा से जुड़े कार्यकताओं…
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार की सियासत गरमाई हुई है. सभी पार्टियों के द्वारा…
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में ईंट-भट्ठों के संचालन में जीएसटी नियमों की बड़े पैमाने पर…