मैट्रिक परीक्षा में विभूतिपुर के आरजू को 5वां और सिंघियाघाट के नंदकिशोर को राज्यभर में 9वां रैंक
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में टाॅपरों की सूची में विभूतिपुर के छात्रों का जलवा रहा। प्रखंड क्षेत्र के बेलसंडी तारा वार्ड संख्या-8 निवासी व्यवसायी मो. फूलो व गृहणी नासरा प्रवीण के छोटे पुत्र आरजू ने 485 अंक प्राप्त कर स्टेट में पांचवा स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। आरजू उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंघिया बुजुर्ग उत्तर से मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल हुआ था। आरजू के पिता कोलकाता में रजाई बनाने का व्यवसायी करते हैं। आरजू अपने सफलता का श्रेय माता-पिता एवं गुरुजनों को देते हैं। आगे वह आईआईटी इंजीनियर बनना चाहता है।
वहीं दूसरी ओर प्रखंड क्षेत्र के बेलसंडी तारा वार्ड संख्या-12 निवासी ग्रेजुएट ई-रिक्शा चालक गोपाल दास और गृहणी रेणु देवी के इकलौते पुत्र नंदकिशोर कुमार 481 अंक के साथ नौंवी रैंक लाकर स्टेट टापर बने हैं। ये आरएनएस हाई स्कूल सिंघियाघाट के छात्र हैं। नंदकिशोर की प्राथमिक शिक्षा कक्षा पहली से पांचवीं तक प्राथमिक विद्यालय बेलसंडीतारा और कक्षा छह से आठ तक मध्य विद्यालय बेलसंडीतारा से हुई थी। इन्होंने सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। परीक्षा की तैयारी के बारे में नंदकिशोर ने बताया कि वे साईकिल से स्कूल, कोचिंग और घर पर तीन से चार घंटे स्वाध्याय के बल पर स्टेट टापर बनने में सफल रहे हैं। आगे चलकर यूपीएससी क्रैक कर देश की सेवा करना चाहते हैं।