विभूतिपुर की रोशनी बनी जिला टाॅपर, पिता गांव-गांव घूमकर आयुर्वेदिक मंजन बेचकर परिवार का करते हैं गुजारा
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] : विभूतिपुर प्रखंड के सिंघिया बुजुर्ग उत्तर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-8 निवासी आयुर्वेदिक दवा विक्रेता की पुत्री रोशनी कुमारी ने कला संकाय से 460 अंक लाकर इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिला टॉपर बनी है। रोशनी ने बताया कि उसका दरोगा बनने का लक्ष्य बनाया हैं। रोशनी बेहद मध्यमवर्गीय परिवार से आती है।
इनके पिता गांव-गांव घूम-घूमकर आयुर्वेदिक मंजन बेचकर गुजारा करते है। जिला टॉपर बनने पर रोशनी के परिवार में खुशी का माहौल है। उसने आगे मजबूती से पढ़ाई कर दरोगा बनने का लक्ष्य बताया है। गांव के ही विद्यालय से प्राथमिक एवं धाना सिंह उच्च विद्यालय सिंघिया घाट से मैट्रिक प्रथम श्रेणी से पास कर रघुनंदन सेठ उच्च विद्यालय सिंघिया घाट में कला इंटर आर्ट विषय में परीक्षा पासकर जिला टॉपर बनी है। वह छह भाई-बहन में पांचवे स्थान प्राप्त किया है।