रामनवमी व ईद को लेकर विभूतिपुर थाना पर शांति समिति की बैठक आयोजित, हुड़दंग मचाने वालों पर रहेगी विशेष नजर
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- विभूतिपुर थाना परिसर में ईद, चैती दुर्गा पूजा व रामनवमी को लेकर बुधवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्र मोहन पासवान ने की। बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों व पूजा कमेटी के सदस्यों से रामनवमी के उपलक्ष पर जुलूस निकालने को लेकर रूट चार्ट की जानकारी लिया। साथ ही पूजा संचालकों को निर्धारित समय सीमा के अंदर जुलूस निकालने पर चर्चा किया।
वहीं उपस्थित जनप्रतिनिधियों व गण्यमान लोगों ने आगामी दोनों पर्व को आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में उपस्थित रहकर पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न करने का आश्वासन दिया। थाना अध्यक्ष आनंद कश्यप ने अपने सुझाव में बताया कि किसी भी तरह के बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी क्षेत्र में अधिकारी गश्ती करते रहेंगे। साथ ही उन्होंने रामनवमी के दिन निकलने वाली शोभायात्रा को शांति, सद्भाव और आपसी भाईचारा के साथ सम्पन्न कराने की अपील की।
उन्होंने कहा कि दोनों हीं पर्व भाईचारे और शांति सद्भाव का पर्व है, इसे शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर डीजे बजाना प्रतिबंधित है, ऐसा करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने लोगों से अपील किया कि अफवाहों पर ध्यान ना दे अगर अफवाहों की सूचना मिले तो पुलिस को सूचित करें।
मौके पर सीओ रंधीर रमन, युवा नेता गुंजन मिश्रा, मो. अमजद, मो. तबरेज, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अशोक पटेल, क्रांति कुमार, यूनुस खान, कपिलेश्वर कुँवर, राम बहादुर सिंह, दिलीप नारायण सिंह, जनसुराज नेता श्याम किशोर कुशवाहा, जनार्दन प्रसाद सिंह, मिथलेश शाह, अमरजीत कुमार सिंह, अवधेश राय आदि उपस्थित थे।