समस्तीपुर :- खबर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र से आ रही है जहां खेत में शराब रखने से मना करना युवक को महंगा पड़ गया। शराब कारोबारियों ने युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया। मामला विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सीमान चौक की है। जख्मी युवक की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बेलसंडी तारा वार्ड संख्या-7 के राजा राम महतो के पुत्र यशवंत कुमार के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में जख्मी युवक का बताना है कि शराब कारोबारी के द्वारा उसकी जमीन पर चोरी छुपे शराब छुपाकर बेचा जा रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर जब उसने विरोध किया तब होलिका दहन की रात शराब कारोबारी ने उसके साथ मारपीट किया था। जिसके बाद वो किसी तरह जान बचाकर भाग निकला। बीती रात घर लौटने के दौरान अकेला पाकर सीमान चौक के पास सात से आठ की संख्या में शराब कारोबारी ने चाकू से उसपर जानलेवा हमला कर दिया।
युवक के शरीर पर तीन जगह चाकू से वार किया गया है। युवक के शोर मचाने पर आस पास के लोगों को इकट्ठा होता देख सभी बदमाश मौके से फरार हो गया। बाद में युवक को जख्मी स्थिति में प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पीड़ित युवक के द्वारा घटना को लेकर पुलिस में अब तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नही कराई गई है। इस मामले में पुलिस ने शराब कारोबारी के द्वारा हमला की घटना से इंकार किया है। पुलिस का बताना है कि आपसी पुरानी विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/उजियारपुर :- समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- दलसिंहसराय शहर स्थित 32 नंबर रेल…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने कृषि विभाग,…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : जिले में अब सड़क पर यातायात…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समस्तीपुर के प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी अमरीश…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : बंगाल पुलिस ने समस्तीपुर पुलिस व…